राष्ट्रीय उप सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिस्री ने आज नई दिल्ली में अमरीका के प्रधान राष्ट्रीय उप-सुरक्षा सलाहकार जोनाथन फाइनर के साथ बैठक की। दोनों नेताओं ने प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों की समीक्षा की तथा क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर चर्चा की।
दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकी पहल की समीक्षा की गई। पिछले वर्ष मई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमरीका के राष्ट्रपति जो. बाइडेन ने इस सहयोग की शुरुआत की थी।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के उप-सुरक्षा सलाहकारों ने प्रौद्योगिकी मूल्य श्रृंखला की दिशा में हुई प्रगति का जायजा लिया और सेमीकंडक्टर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, उन्नत दूरसंचार, रक्षा नवाचार और अंतरिक्ष सहित विभिन्न क्षेत्रों में जारी सहयोग पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने द्विपक्षीय रणनीतिक भागीदारी बढ़ाने का लक्ष्य पूरा करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva