लखनऊ संवाददाता-संतोष उपाध्याय
लखनऊ Lucknow, UP: स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी, मेरठ उत्तर प्रदेश के जनपद में 2 से 4 दिसंबर 2023 को तीन दिवसीय राज्यस्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें लखनऊ टीम से 10 बच्चियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । जिनमें से 9 पदक हासिल हुए पदक विजेताओ मे दिव्यांशी 50 kg वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल राशी सिंह ने सब–जूनियर कैटेगरी 45 kg मे गोल्ड मेडल, दीक्षा सिह ने 40kg वेट कैटिगरी मे ब्रॉन्ज मेडल जीता व रिया कश्यप जूंनियर 42 kg वेट कैटिगरी मे ब्रॉन्ज मेडल व रविता ने 48kg वेट कैटिगरी मे ब्रॉन्ज मेडल जीता। संस्कृति श्रीवास्तवा सीनियर 70 kg मे सिल्वर मेडल शिवानी सिंह ने सीनियर 70kg वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर लखनऊ का नाम रोशन किया व अन्य महिला खिलाड़ियों ने भी अपने–अपने भार वर्ग मे खेलकर पदक अपने नाम किए । 3 गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर मेडल व 4 ब्रॉन्ज मेडल कुल 9 पदक जीता । टीम के लखनऊ पहुंचने पर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश अध्यक्ष-धर्मेंद्र चौरसिया, सचिव मनोज कुमार पटेल व कोस्धाध्यक्ष आकाश मौर्या व किक बॉक्सिंग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष आलम व सभी महिला खिलाड़ियों के माता पिता नें मिलकर लखनऊ रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया। महिला टीम कोच शिवानी सिंह उत्तर प्रदेश के हेड कोच करुणेश मनी पाठक और उत्तर प्रदेश किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के सभी पदाधिकारीयो ने मिलकर सभी महिला खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया और उनका मनोबल बढ़ाया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE