बलरामपुर Balrampur, CG: शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रामानुजगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा प्राचार्य डॉ. एस.पी. मिश्रा के मार्गदर्शन में सिकलसेल एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजगंज से डॉक्टर, लैब तकनीशियन, फार्मासिस्ट की टीम द्वारा संस्था के विद्यार्थियों एवं व्याख्याताओं तथा कर्मचारियों का स्वास्थ्य जांच कर दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर में डॉ. सी.एस. नवरिया ने सिकलसेल रोग के लक्षण, कारण के संबंध में जानकारी प्रदान किया। उन्होंने बताया कि विवाह के पूर्व लड़के तथा लड़की को खून में सिकलसेल की जांच अवश्य कराना चाहिए, जिससे कि होने वाले संतान को सिकलसेल के गंभीर बीमारी एवं मृत्यु से बचाव हो सके।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva