Home >> Business >> Uttar Pradesh

02 February 2024   Admin Desk



एचडीएफसी बैंक व अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन ने किया भव्य एलुमनी मिट का आयोजन

* प्रशिक्षित छात्र व छात्राओं ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम और दिखाया अपना टैलेंट

लखनऊ संवाददाता-संतोष उपाध्याय

लखनऊ Lucknow, Uttar Pradesh: राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में एचडीएफसी बैंक के तत्वाधान व अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे स्किल डेवलपमेंट सेंटर जो की बंथरा बाजार लखनऊ में स्थिति है, के द्वारा एलुमनी मिट का आयोजन पारस आर इन होटल दरोगा खेड़ा में किया गया। इसमें प्रशिक्षण के उपरान्त कार्यरत छात्र एवम छात्राओं तथा उनके एम्प्लायर ने भाग लिया। आयोजन को दीप्राजुलित तथा गणेश बंदना के साथ आरम्भ किया गया। जिसमे एचडीएफसी बैंक के स्टेट हेड अरविन्द सिंह अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन के क्लस्टर हेड अफज़ल अहमद तथा अन्य सभासद तथा पूर्व प्रधान के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में सांस्कृतिक क्रायक्रम के साथ साथ छात्र एवम छात्राओं को प्रमाणित तथा एम्प्लायर को भी स्मिर्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

इस समारोह का आयोजन से प्रबंधक समीर शेखर तथा सीनियर प्लेसमेंट अफसर दीपक कुमार शाह एवम अन्य सहकर्मियों द्वारा किया गया। सभी प्रशिक्षुओं द्वारा अपना अपना अनुभव साझा किया गया। सभी प्रशिक्षुओं द्वारा तथा वहां मौजूद विभिन्य कंपनियों तथा हॉस्पिटल से आये हुए एच आर मेनेजर ने अपना अपना अनुभव साझा किया। जिमसे अमित विश्वकर्मा जो की सर्विस क्लीन मास्टर के ऑपरेशन हेड है और सेडी द्वारा दिए गए प्रशिक्षण के बाद अपोलो हॉस्पिटल में कार्ययत प्रशिक्षुओं के कार्य की सराहना की। इसी क्रम में अन्य एम्प्लायर ने भी उनके यहां कार्ययत प्रशिक्षुओं के कार्य की सराहना की। 




Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement
Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva