चेन्नई ओपन ए. टी. पी. चैलेंजर प्रतियोगिता में सुमित नागपाल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने डबल्स मुकाबलों में भी शानदार प्रदर्शन किया। सुमित नागपाल ने इटली के जियोवानिंग फोनियो को सीधे सेटों में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। एक घंटे चले मैच में नागपाल ने फोनियो को 7-5, 6-2 से पराजित किया। क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला चेक गणराज्य के डोमेनिक पालन से होगा।
डबल्स में साकेत मेनेनी और राजकुमार रामनाथन की जोड़ी ने तीसरी वरीयता प्राप्त राइहो और पियोट मातुस्वेस्की की जोड़ी को 7-6, 6-4 से पराजित किया। सिंगल्स मुकाबलों का दूसरा दौर आज भी जारी रहेगा, जिसमें भारतीय खिलाड़ी शशीकुमार मुकुंद का सानमा ट्यूनीशिया के मोइज इचारगुई से होगा, जबकि डबल्स स्पर्धा के खिलाड़ी र्क्वाटर फाइनल में पहुंचेंगे।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE