Home >> Sports

09 February 2024   Admin Desk



खेलो इंडिया वुशु प्रतियोगिता 2024 (वेस्ट जोन) में कोलंबिया ग्लोबल स्कूल के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

रायपुर Raipur, Chhattisgarh: अस्मिता खेलो इंडिया वुशु प्रतियोगिता 2024 (वेस्ट जोन ) का आयोजन मडगाँव ,गोवा में किया गया I इस प्रतियोगिता में आठ राज्यों (छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, गोवा, मध्यप्रदेश , झारखण्ड , महाराष्ट्र, गुजरात) से लगभग 700 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया I 

रायपुर शहर के अग्रणी स्कूल, कोलंबिया ग्लोबल स्कूल से दो खिलाड़ियों आद्या चतुर्वेदी कक्षा 9 व संस्कृति कक्षा 8 ने छत्तीसगढ़ की टीम का प्रतिनिधित्व किया I प्रतियोगिता में आद्या चतुर्वेदी ने वुशु तावलू बालिका वर्ग जूनियर में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया साथ ही संस्कृति ने वुशु सांडा (फाइट) बालिका वर्ग, सब जूनियर में शानदार प्रदर्शन करते हुए छठवाँ स्थान प्राप्त किया I दोनों ही खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयनित हुए I

कोलंबिया ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर रविंदर सिंह हूरा, प्राचार्य आईवन स्मिथ, जन प्रगति एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष किशोर जदवानी, सचिव हरजीत सिंह हूरा व खिलाड़ियों के वुशु कोच सीमा चौटेल  सहित समस्त कोलंबिया प्रबंधन ने खिलाड़ियों को बधाई दी व भावी प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएँ प्रदान की।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva