रायपुर/भोपाल: इंडियन केनो एवं कायकिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित 34वीं राष्ट्रीय स्तर की केनो चैम्पियनशिप का आयोजन साईं अकादमी भोपाल में किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश से एकमात्र चयनित एवं वीर छत्रपति शिवाजी इंग्लिश मीडियम स्कूल पुरानी बस्ती, रायपुर के छात्र मोक्ष मटियारा पिता कदम मटियारा द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सब-जूनियर वर्ग के समूह स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रदेश व स्कूल का नाम रोशन किया।
प्रतिस्पर्धा का आयोजन साई अकादमी भोपाल मध्यप्रदेश में किया गया जहां देशभर के 12 राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता 09 फरवरी 2024 से 12 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई।
प्रदेश के छात्र मोक्ष मटियारा का चयन गत वर्ष साई अकादमी कटक में हुआ जहां रहते हुए मोक्ष द्वारा अकादमी के कोच श्री जाॅनशन एवं श्री निषाद के मार्गदर्शन में अभ्यास किया। सात माह के अथक परिश्रम के बाद मोक्ष का चयन सब जूनियर कैटेगरी में 200 मीटर केनो रेस के लिए हुआ। जिस प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ।
सोमवार 12 फरवरी को प्रतियोगिता आयोजन पश्चात् सभी मेडलिस्ट को यू.एस.के. अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम रघुवंशी, महेन्द्र जैन, कुशल कुशवाहा, पूर्व क्रिकेटर प्रदीप देशमुख, भूपेन्द्र सिंग, पी.एस. बुन्देला, मयंक ठाकुर एवं विनोद मिश्रा के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva