नई दिल्ली New Delhi, India: केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी सरकार देश के आर्थिक विकास में निर्माण उद्योग को केन्द्रीय स्तंभ मानती है।
आज नई दिल्ली में निर्माण कार्य के मलबे के नवीकरण और उपयोग के बारे में हाल में खोजे गए तरीकों पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री पुरी ने कहा कि निर्माण उद्योग देश में सर्वाधिक तेजी से बढ़ता उद्योग है।
श्री पुरी ने कहा कि वर्तमान में भारत दुनियाभर में इस्पात और सीमेंट का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों के चलते भारत विदेशी प्रत्यक्ष निवेश, विनिर्माण और निर्माण का एक बड़ा केंद्र बनकर उभरा है।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva