पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ-पीटीआई ने सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल के साथ अपने गठबंधन की घोषणा की है। इस गठबंधन के साथ पीटीआई सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल की मदद से पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्रों में सरकार बनाने की कोशिश करेगी।
स्थानीय मीडिया के अनुसार राष्ट्रीय चुनावों के बाद विपक्ष में बैठने के निर्णय लेने के बाद भी पीटीआई अब भी केंद्र और राज्यों में अपनी सरकार बनाने की कोशिश कर रही है। पीटीआई के नेताओं ने अपने प्रधानमंत्री उम्मीदवार ओमर अयूब के साथ सरकार बनाने का दावा किया है।
पीटीआई के नेताओं का यह भी कहना है कि बल्ले का चुनाव चिन्ह नहीं दिए जाने के बावजूद पीटीआई समर्थित उम्मीदवारों को तीस करोड़ मत प्राप्त हुए।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva