नई दिल्ली NEW DELHI: पूर्वोत्तर क्षेत्र के राज्यों में पर्यटन के विकास के लिए कार्य बल (टास्क फोर्स) की 5वीं बैठक आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में बुलाई गई। इस बैठक में चर्चा पूर्वोत्तर क्षेत्र के राज्यों में पर्यटन के विकास के लिए क्षमता निर्माण, प्रशिक्षण नीतियों, विपणन और प्रचार प्रयासों की रणनीतियों पर केंद्रित थी।
उपस्थित लोगों में आठ पूर्वोत्तर राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न मंत्रालयों, यानी नागरिक उड्डयन मंत्रालय, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, पर्यटन विभाग, संस्कृति मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के प्रतिनिधि और अन्य निजी भागीदार शामिल थे।
Source: PIB
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva