रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 65 वर्षीय पूर्व उप-प्रधानमंत्री आंद्रेइ बेलोसोव को नया रक्षामंत्री मनोनीत किया है। श्री बेलोसोव मूलरूप से एक अर्थशास्त्री हैं। रक्षामंत्री का पद पहले सर्गेई शोइगु के पास था। राष्ट्रपति पुतिन श्री शोइगु को सिक्योरिटी काउंसिल सेक्रेटरी बनाकर सैन्य-औद्योगिक परिसर का दायित्व सौंपना चाहते हैं।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने बताया कि रूस के सकल घरेलू उत्पाद में सैन्य और कानून प्रवर्तन प्राधिकरणों का सात दशमलव चार प्रतिशत हिस्सा होने के कारण यह परिवर्तन उचित प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन समुचित रक्षा व्यय के लिए रक्षामंत्री के रूप में किसी अर्थशास्त्र विशेषज्ञ की नियुक्ति चाहते हैं।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva