नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड ने आज शाम संसद भवन परिसर में नवनिर्मित प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। प्रेरणा स्थल को इस तरीके से विकसित किया गया है कि संसद भवन परिसर में आगन्तुक सरलता से महान नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं एक स्थान पर ही देख सकें। आगन्तुकों को इनके बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है। उद्घाटन के बाद श्री धनखड ने कहा कि यह स्थल बहुत प्रेरणादायक है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि प्रेरणा स्थल भविष्य की पीढियों को प्रेरणा देगा।
इस अवसर पर श्री धनखड और श्री बिरला के अलावा राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, अश्विनी वैष्णव, अर्जुन मेघवाल, और एल. मुरूगन उपस्थित थे। इन्होंने महान नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva