संवाददाता संतोष उपाध्याय
लखनऊ LUCKNOW,UP: दानवीर भामा शाह जयंती के अवसर पर व्यापारी कल्याण दिवस का भव्य आयोजन संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह, संगीत नाटक अकादमी, गोमती नगर, लखनऊ किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर, सलाहकार मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश अवनीश अवस्थी की बतौर मुख्य अतिथि गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर प्रमुख सचिव संस्कृति, पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य विभाग, उत्तर प्रदेश मुकेश कुमार मेश्राम, ज़िलाधिकारी लखनऊ सूर्य पाल गंगवार , एवं लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमर नाथ मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर दानवीर भामा शाह जी के जीवन पर आधारित उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार द्वारा अभिलेख प्रदर्शनी, संस्कृति विभाग द्वारा भामा शाह जी के जीवन आधारित चित्र प्रदर्शनी एवं उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी द्वारा भामा शाह जी के जीवन दर्शन पर आधारित चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा भामा शाह जी के जीवन आधारित चित्र प्रदर्शनी, अभिलेख प्रदर्शनी इत्यादि आयोजनों का अवलोकन किया गया।
संस्कृति विभाग, राज्य कर विभाग (उप्र) और जिला प्रशासन, लखनऊ के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण "भामा शाह" पुरस्कार, व्यापारियों का सम्मान और आम जन मानस को दानवीर भामा शाह के व्यक्तित्व से परिचित कराना है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva