Home >> State >> Chhattisgarh

Bharatiya digital news
18 October 2025   bharatiya digital news Admin Desk



8वीं दो दिवसीय स्टेट लेवल वर्कशॉप का आयोजन: कोलंबिया कॉलेज ऑफ नर्सिंग रायपुर में

रायपुर: कोलंबिया कॉलेज ऑफ नर्सिंग रायपुर द्वारा दो दिवसीय स्टेट लेवल वर्कशॉप का आयोजन कोलंबिया आडिटोरियम में किया गया जिसका थीम - “The Crashing Neonate — THE MISFITS,” रखा गया था। वर्कशॉप का शुभारंभ संस्था संचालक किशोर जादवानी, सेक्रेटरी हरजीत सिंह हुरा कोलंबिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूसन एवं प्राचार्या डॉ. श्रीमती अनीता धागमवार के द्वारा सरस्वती माता की वंदना एवं दीप प्रज्जवलीत कर किया गया। 

प्रथम स्पीकर डॉ. ओंकार प्रसाद खंडवाल, नियोनेटोलॉजिस्ट, एमडीएवं सह प्रोफेसर बाल रोग विभाग, पं. जे.एल.एन. मेडिकल कॉलेज, रायपुर की गरिमामय उपस्थिति के साथ कार्यशाला का औपचारिक उद्घाटन हुआ और विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रो. अभिलेखा बिस्वाल, प्रोफेसर सह प्राचार्य, उपाध्यक्ष टीएनएआई (पूर्वी क्षेत्र), पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग भिलाई रहीं।

उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण कोलंबिया कॉलेज ऑफ नर्सिंग की द्विमासिक पत्रिका नर्सिंग इनसाइट पॉड के पहले संस्करण, खंड 4 का लॉन्च था, जो प्रसूति और स्त्री रोग नर्सिंग पर केंद्रित थी।

पहले दिन प्रख्यात बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा दिए गए चार व्यावहारिक वैज्ञानिक सत्र आयोजित किए गए

सत्र् 2   दुर्घटनाग्रस्त नवजात को पहचानना - डॉ. पूर्णिमा मार्गेकर, एमडी बाल रोग, सहायक प्रोफेसर, बाल रोग विभाग, पं. जेएनएम मेडिकल कॉलेज, रायपुर के द्वारा जानकारी प्रदान की गई।

सत्र् 2. नवजात आपात स्थितियों में वायुमार्ग, श्वास और परिसंचरण (एबीसी) - डॉ. आकाश लालवानी, एमबीबीएस, डीसीएच, नियोनेटोलॉजी में फैलोशिप (आईएपी), नोडल अधिकारी, बीमार नवजात देखभाल इकाई, पं जेएनएम मेडिकल कॉलेज, रायपुर के द्वारा जानकारी दी गई।

सत्र् 3. नवजात शिशु की हालत बिगड़ने के सामान्य कारण - डॉ. समरीन यूसुफ, एमडी बाल रोग, डीएम बाल चिकित्सा आपातकालीन चिकित्सा, वरिष्ठ रेजिडेंट, पं जेएनएम मेडिकल कॉलेज, रायपुर के द्वारा जानकारी प्रदान की गई।

सत्र् 4. संचार, टीम वर्क, और परिवार-केंद्रित देखभाल - डॉ. निलय मजारकर, एमबीबीएस, डीएनबी, बाल रोग विशेषज्ञ, प्रभारी बाल चिकित्सा इकाई, जिला अस्पताल, रायपुर के द्वारा जानकारी प्रदान की गई।

दूसरा दिन सात विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम द्वारा संचालित व्यावहारिक कौशल प्रशिक्षण पर केंद्रित था, जो प्रतिभागियों को नवजात आपातकालीन प्रबंधन में मूल्यवान सिमुलेशन-आधारित अभ्यास का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 

इस कार्यक्रम में भूषण प्रकाशन द्वारा पुस्तकों की प्रदर्शनी लगायी गयी थी तथा एक पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें नवजात देखभाल के लिए नवीन और साक्ष्य-आधारित दृष्टिकोण का प्रदर्शन किया गया।  समापन सत्र के दौरान विजेताओं को सम्मानित किया गया तथा समापन आयोजन अध्यक्ष और एचओडी श्रीमती ऋचा एंजेल राम द्वारा दिए गए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। वर्कशॉम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों के छात्र-छात्राएं एवं टीचर्स, साथ ही कोलंबिया कॉलेज ऑफ नर्सिंग केे छात्र-छात्राएं एवं टीचर्स सम्मिलित हुए। यह जानकारी कॉलेज ऑफिस सुपरीटेंडेंट प्रेम साहू के द्वारा दी गई।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Latest News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva