संवाददाता संतोष उपाध्याय
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मंगलवार को रत्न संजय, भा.पु.से. महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल, सीमांत मुख्यालय, लखनऊ ने शिष्टाचार भेट की तथा सशस्त्र सीमा बल की स्थापना के 60वीं वर्षगांठ (हीरक जयंती) के अवसर पर बल में महिलाओं की उपलब्धियों को प्रदर्शित करते हुए महिला सशक्तिकरण पर प्रकाशित पुस्तिका “स्वयंसिद्धा” समर्पित की और सीमान्त लखनऊ का स्मृति चिन्ह भेंट किया ले मुलाकात के दौरान रत्न संजय, भा.पु.से., महानिरीक्षक ने राज्यपाल को सशस्त्र सीमा बल की कार्यप्रणाली से अवगत कराया और बताया कि सशस्त्र सीमा बल महिला सशक्तिकरण की दिशा में सदैव अग्रणी रहा है तथा वर्ष 2007 में सशस्त्र सीमा बल ने Combat Role में महिलाओं की भर्ती करने वाले प्रथम केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल बनने का गौरव प्राप्त किया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva