बेरूत में भारतीय दूतावास ने 48 घंटों में तीसरी बार एडवाइजरी जारी की है, जिसमें भारतीय नागरिकों से तत्काल लेबनान छोड़ने को कहा गया है। लेबनान में रूकने के इच्छुक भारतीयों को सतर्कता बरतने, बहुत आवश्यक होने पर ही बाहर निकलने और ईमेल या आपातकालीन फोन नंबर के जरिये दूतावास से संपर्क बनाए रखने का परामर्श जारी किया गया है।
गोलान पहाडियों पर हिजबुल्लाह के कथित रॉकेट हमले के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। हमले में 12 बच्चों की मौत हो गई। इज़राइल रक्षा बलों की त्वरित जवाबी कार्रवाई में दक्षिणी लेबनान में एक शीर्ष हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुक्र की मौत हो गई।
इज़राइल ने गोलान पहाडियों पर हमले के लिए हिजबुल्लाह को जिम्मेदार ठहराया है, लेकिन हिजबुल्लाह ने इसकी जिम्मेदारी लेने से इनकार किया है। इज़राइल ने चेतावनी दी है कि हिजबुल्ला को इस हमले की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE