ब्रिटेन और मिस्र ने आतंकवादी संगठनोंं- हमास और हिजबुल्ला के कई आतंकवादियों की हत्या के मद्देनजर अपनी एयरलाइंस को ईरान और लेबनान के हवाई क्षेत्र का उपयोग न करने का परामर्श जारी किया है। यह परामर्श क्षेत्र में हिंसा फैलने की आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई एयरलाइन ईरान और लेबनान के हवाई क्षेत्र से बचने के लिए अपने यात्रा कार्यक्रम में बदलाव कर रही हैं। इसके साथ ही इस्राइल और लेबनान के लिए कई उड़ानें भी स्थगित कर दी गई हैं।
अमरीका की यूनाइटेड एयरलाइंस ने कहा है कि सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए तेलअवीव के लिए उसकी सभी उड़ानें 31 जुलाई को स्थगित कर दी गई थीं और यह फिलहाल स्थगित ही रहेंगी।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva