खेल पंचाट न्यायालय द्वारा पेरिस ओलिंपिक में महिलाओं की 50 किलोग्राम भारवर्ग की स्पर्धा में रजत पदक के लिए भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट की याचिका खारिज किए जाने के बाद भारतीय ओलिंपिक संघ अन्य कानूनी विकल्प तलाश रहा है। इस फैसले के बाद भारतीय ओलिंपिक संघ की अध्यक्ष पी टी उषा ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग और अन्तरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के विरूद्ध महिला पहलवान विनेश फोगाट की याचिका खारिज करने संबंधी खेल पंचाट न्यायालय के फैसले पर आश्चर्य और निराशा व्यक्त की है। आईओए ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि यह विनेश फोगाट का मामला सुनने के लिए वचनबद्ध है। यह खेल में निष्पक्षता और न्याय जारी रखेगा।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva