नई दिल्ली: टोक्यो पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल और शॉट-पुट स्टार भाग्यश्री जाधव पेरिस पैरालंपिक के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे। पैरालंपिक खेल 28 अगस्त से 8 सितंबर तक होंगे। इन खेलों में 84 एथलीट भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। पैरालंपिक खेलों में देश का यह अब तक का सबसे बड़ा दल है। टोक्यो पैरालंपिक में कुल 54 एथलीटों ने देश का प्रतिनिधित्व किया था।
सुमित पुरुषों की भाला फेंक एफ 64 श्रेणी में मौजूदा पैरालंपिक चैंपियन हैं। दूसरी ओर, भाग्यश्री ने 2022 एशियाई पैरा खेलों में शॉट पुट एफ 34 श्रेणी में रजत पदक जीता और टोक्यो पैरालंपिक में सातवें स्थान पर रही। उन्होंने इस वर्ष मई में पैरा-एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप में महिला शॉट पुट एफ 34 श्रेणी में भी रजत पदक जीता था।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva