प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यूक्रेन को चार भारत हैल्थ इनिशिएटिव फॉर सहयोग हित एण्ड मैत्री – भीष्म क्यूब दिए। ये क्यूब घायलों का शीघ्र उपचार करने और जान बचाने में मदद करेंगे।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इस मानवीय सहायता के लिए श्री मोदी का आभार व्यक्त किया। प्रत्येक भीष्म क्यूब में घायलों के उपचार के लिए सभी उपकरण और दवाइयां उपलब्ध हैं। इनमें प्राथमिक शल्य क्रिया करने के लिए उपकरण भी हैं, जिनसे प्रति दिन दस से पन्द्रह प्राथमिक शल्य क्रिया की जा सकती हैं।
प्रत्येक क्यूब में प्रति दिन ट्रामा, ब्लीडिंग, अग्नि कांड से पीड़ित और हड्डी टूटने जैसे आपात स्थिति के तकरीबन दो सौ मामलों का उपचार किया जा सकता है। क्यूब में सीमित मात्रा में बिजली और आक्सीजन बनाने की भी व्यवस्था है। यूक्रेन में इन क्यूब का संचालन करने के लिए भारतीय विशेषज्ञों के एक दल को शुरूआती प्रशिक्षण दिया गया है।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva