शतरंज ओलंपियाड में भारत की पुरूष टीम, दूसरे स्थान पर मौजूद अमरीका को हराने के बाद दो स्वर्ण पदक अपने नाम कर सकती है। वहीं महिला टीम ने भी चीन को हराकर टूर्नामेंट में एक राउंड बाकी रहते हुए शीर्ष पर वापसी कर ली है। फाइनल राउंड आज भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा।
कल, ओपन वर्ग में, गुकेश ने दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी फैबियानो कारूआना को मात दी, वहीं अर्जुन ने सफेद मोहरों से खेलते हुए लेइनियर डोमिंगुएज़ पेरेज़ को हराया। हालाँकि, प्रज्ञानानंद को वेस्ले सो से हार का सामना करना पड़ा, जबकि विदित गुजराती लेवोन अरोनियन को ड्रॉ पर रोकने में कामयाब रहे। इस प्रदर्शन के साथ, भारत 10 राउंड के बाद 19 अंकों के साथ शीर्ष पर है।
महिला वर्ग में, भारत ने चीन को हराया, जिसमें दिव्या देशमुख ने नी शिकुन को हराया, जबकि शेष तीन गेम ड्रॉ पर समाप्त हुए, जिससे भारत को डेढ के मुकाबले ढाई अंक से जीत मिली। महिला वर्ग में भारत 17 अंकों के साथ कजाखस्तान के साथ शीर्ष पर है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva