इजरायली सुरक्षा बलों के हमले में हिज़बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को कड़ी चेतावनी दी है कि जो भी पक्ष इजरायल को निशाना बनाएंगे, उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि ईरान और मध्य-पूर्व का कोई भी क्षेत्र इजरायल की पहुंच से दूर नहीं है।
श्री नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल ने अपने हजारों नागरिकों और अन्य कई देशों के नागरिकों की मौत के लिए जिम्मेदार, हसन नसरल्लाह से बदला लिया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हसन नसरल्लाह की मौत इजरायली बन्धकों की वापसी में महत्वपूर्ण थी।
अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हिज़बुल्लाह प्रमुख की मौत से कई पीड़ितों को न्याय मिला है। श्री बाइडेन ने कहा कि हिज़बुल्लाह और नसरल्लाह कई दशकों से अनेकों अमरीकी, इजरायली और लेबनानी नागरिकों की मृत्यु के जिम्मेदार थे।
श्री बाइडेन ने इजरायल को अपनी सुरक्षा के लिए हिज़बुल्लाह, हमास और हूथी के खतरों से निपटने के लिए अमरीका की प्रतिबद्धता दोहराई।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva