नई दिल्ली NEW DELHI,BHARAT: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शीर्ष पुलिस अधिकारियों और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया।
भुवनेश्वर में अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक सम्मेलन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री ने पुलिस व्यवस्था से जुडी विभिन्न चुनौतियों पर चर्चा की। आंतरिक सुरक्षा, नये आपराधिक कानून, तटीय सुरक्षा, साइबर अपराध, माओवाद की समस्या और ड्रोन तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी नई तकनीक से जुडी चुनौतियों के साथ-साथ आतंकरोधी रणनीतियों पर भी मंथन किया गया।
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल तथा केन्द्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन भी सम्मेलन में मौजूद रहे। विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों के पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था प्रबंधन की चुनौतियों से निपटने के बारे में प्रस्तुतियां दी।
प्रधानमंत्री कल शाम भुवनेश्वर पहुंचे। वे कल सम्मेलन के अंतिम दिन की चर्चा में भी मौजूद रहेंगे।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva