Home >> National

Bharatiya digital news
05 January 2025   bharatiya digital news Admin Desk



केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री 6 जनवरी को पीएलआई योजना 1.1 (PLI Scheme 1.1) का शुभारंभ करेंगे और आवेदन विंडो (Application Window) खोलेंगे

नई दिल्ली: केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी 6 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में मौलाना आज़ाद रोड पर विज्ञान भवन के हॉल नंबर 1 में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस्पात उद्योग के लिए 'पीएलआई योजना 1.1' का शुभारंभ करेंगे और आवेदन आमंत्रित करेंगे।

उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) की अवधारणा 2020 के वैश्विक लॉकडाउन के दौरान तैयार की गई थी, जिसमें घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया गया था। शुरुआत में तीन क्षेत्रों के लिए शुरू की गई पीएलआई योजना को बाद में नवंबर 2020 में विस्तार देते हुए इसमें स्टील को भी शामिल कर लिया गया।

इस्पात मंत्रालय की पीएलआई योजना से 27,106 करोड़ रुपये के निवेश, 14,760 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार और 7.90 मिलियन टन 'स्पेशलिटी स्टील' के अनुमानित उत्पादन को चिन्हित किया गया है। नवंबर 2024 तक, कंपनियों ने पहले ही 18,300 करोड़ का निवेश कर दिया है और 8,660 से अधिक रोजगार सृजित किए हैं। इस्पात मंत्रालय नियमित रूप से भाग लेने वाली कंपनियों के साथ बातचीत कर रहा है और फीडबैक के आधार पर, यह महसूस किया गया कि अधिक भागीदारी को आकर्षित करने के लिए इस योजना को फिर से अधिसूचित करने की गुंजाइश है।

Source: PIB



Advertisement
bharatiya digital news
Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva