रायपुर: 38वीं राष्ट्रीय खेल का आयोजन उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक उत्तराखंड सरकार द्वारा भारतीय ओलम्पिक संघ के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। उक्त राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में आयोजित जा रहा है, शहरों एवं खेलों के नाम निम्नानुसार है :- देहरादून: स्क्वैश, तिरंदाजी, एथलेटिक्स, भारोत्तोलन, बास्केटबाॅल 5x5 एवं 3x3, जिम्नास्टिक्स, टेबल टेनिस, बैडमिन्टन, लाॅन बाॅल, शूटिंग (रायफल एंड पिस्टल), नेटबाॅल, रग्बी 7, लाॅन टेनिस, वुशु, जूडो
टेहरी: रोविंग, कायाकिंग एवं केनोइंग (स्प्रीन्ट), बीच हैंडबाल, बीच वाॅलीबाॅल, बीच कबड्डी
पाॅरी: एस्ट्रीम स्लालोम, कायक क्राॅस एंड केनोय स्लालोम
हरिद्वार: कबड्डी, कुश्ती, हाॅकी, कलरीपयट्टू
रुद्रपुर: शूटिंग (ट्रैप एंड स्कीट), रोड सायक्लिंग, ट्रैक सायक्लिंग, वाॅलीबाल, हैंडबाल
हल्दवानी: ट्रायथलाॅन, तैराकी, माॅडर्न पेन्टाथलाॅन, खो-खो, फेंसिंग, ताइक्वांडो, फुटबाॅल
सत्ताल: माउन्टेन बाइकिंग
अलमोरा: योगासना
पिथौरागढ़: बाॅक्सिंग
तनकपुर: राफ्टिंग - स्लालोम, आर.एक्स. राफ्टिंग, राफ्टिंग -डाउन रिवर
खातिमा: मल्लखम्ब
उक्त राष्ट्रीय खेल में बीच हैंडबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन शिवपुरी टेहरी (उत्तराखंड) में 27 से 31 जनवरी 2025 तक किया जा रहा हैं जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य की 13 सदस्यीय बीच महिला हैंडबाल टीम छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के बैनर में भाग ले रही है।
राष्ट्रीय खेल में भाग लेने के पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य की बीच महिला हैंडबाॅल टीम का राष्ट्रीय खेल में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर पदक प्राप्त करने हेतु विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बीच वाॅलीबाल ग्राउण्ड, पंत स्टेडियम, सेक्टर-1, भिलाई (छ.ग.) में दिनांक 18 जनवरी से 23 जनवरी 2025 तक मुख्य प्रशिक्षक एवं पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शेख मौला, सहायक प्रशिक्षक एवं पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी श्रीमती जुलियट विनय तथा प्रबंधक एवं पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी श्रीमती अमिता मोहापात्रा, के संरक्षण में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
छत्तीसगढ़ राज्य की बीच महिला हैंडबाॅल टीम का प्रशिक्षण शिविर का समापन 23 जनवरी 2025 को दोपहर 2ः00 बजे से दुर्ग जिला के माननीय सांसद विजय बघेल, उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ भारोत्तोलन संघ एवं अध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ, दुर्ग के करकमलों द्वारा समापन समारोह करते हुये खेल एवं युवा कल्याण विभाग के माध्यम से छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन द्वारा दिया गया प्लेइंग किट - ट्रेकसूट, विनसिटर, टी-शर्ट, जूता, मोजा, कैप, कीट बैग, ब्लेजर आदि का वितरण किया गया। विजय बघेल जी ने 38वीं राष्ट्रीय खेल, उत्तराखंड में भाग लेने वाले खिलाड़ियों एवं अधिकारियों की घोशणा की जिनके नाम निम्नानुसार है:- कु. कंचन महानंद (दुर्ग जिला), कु. भाविका रामटेके (दुर्ग जिला), कु. सुनिधि मिश्रा (दुर्ग जिला), कु. प्रिया तिवारी (दुर्ग जिला), कु. प्रीति साहू (रायपुर जिला), श्रीमती प्रिया (द.पू.म. रेल्वे, बिलासपुर), कु. काजल (द.पू.म. रेल्वे, बिलासपुर), कु. गौरव (द.पू.म. रेल्वे, बिलासपुर), कु. सुरक्षा (द.पू.म. रेल्वे, बिलासपुर), कु. पंकज सांगवान (द.पू.म. रेल्वे, बिलासपुर), टीम के प्रशिक्षक शेख मौला (दुर्ग जिला), सहायक प्रशिक्षक श्रीमती जूलियट विनय (द.पू.म. रेल्वे, बिलासपुर), प्रबंधक श्रीमती अमिता मोहापात्रा (द.पू.म. रेल्वे, बिलासपुर)
छत्तीसगढ़ बीच महिला हैंडबाल टीम को 38वीं राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर पदक प्राप्त करने हेतु अपनी शुभकामनाये प्रदान की। इस अवसर पर 38वीं राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में छत्तीसगढ़ प्रतिनिधिमंडल के शेफ-डी-मिशन सहीराम जाखड़, बशीर अहमद खान, संस्थापक सदस्य छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ एवं कोषाध्यक्ष, भारतीय फेंसिंग महासंघ, जी. सुरेश पिल्लई, अध्यक्ष, भारतीय पंजा कुश्ती महासंघ, छत्तीसगढ़ रोविंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रामजस पाल, भिलाई इस्पात संयंत्र हैंडबाॅल क्लब के सचिव अब्दुल रहीम, छत्तीसगढ़ हैंडबाॅल संघ के महासचिव समीर खान, राष्ट्रीय हैंडबाॅल अकादमी के पूर्व एन.आई.एस. एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक एम. सुरेश कुमार, पूर्व अंतरष्ट्रीय हैंडबाॅल खिलाड़ी बी.डी. करुपति, टीम के प्रशिक्षक शेख मौेला एवं सहायक प्रशिक्षक श्रीमती जुलियट विनय उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ बीच महिला हैंडबाल टीम को बीच महिला हैंडबाल इवेन्ट में पदक प्राप्त करने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन, रायपुर जिला के माननीय सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी, उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन, उपाध्यक्ष केदार कश्यप (माननीय केबिनेट मंत्री, छ.ग. शासन), गजराज पगारिया, उपाध्यक्ष सुनिल रामदास अग्रवाल, उपाध्यक्ष रमेश कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष हिमांशु द्विवेदी, उपाध्यक्ष कैलाश मुरारका, उपाध्यक्ष संजय पिल्ले, उपाध्यक्ष शरद शुक्ला, महासचिव डाॅ. विक्रम सिंह सिसोदिया, कोषाध्यक्ष संजय मिश्रा, सहसचिव मो. अकरम खान, सहसचिव आर. राजेन्द्रन, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के पूर्व महासचिव बलदेव सिंह भाटिया, छत्तीसगढ़ आइस स्केटिंग के अध्यक्ष रमन कुमार साहनी सहित छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के पदाधिकारीगणों, छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के पदाधिकारीगणों तथा विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारीगणों ने बधाई देते हुये अपनी शुभकामनाये प्रदान की।
छत्तीसगढ़ राज्य की बीच महिला हैंडबाल टीम 38वीं राष्ट्रीय खेल में भाग लेने हेतु दिनांक 24 जनवरी 2025 को हमसफर एक्सप्रेस से रवाना हुई तथा दिनांक 02 फरवरी 2025 को छत्तीसगढ़ वापस आयेगी।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva