संवाददाता सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ: अपनी रेल सेवा का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए 31 जनवरी 2025 को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के 55 रेल कर्मचारी अपनी रेल सेवा से निवृत्त हुए I इन सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 04 फरवरी 2025 को मंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह के अंतर्गत प्रत्येक सेवानिवृत्त कर्मचारी को समापक भुगतान प्रपत्र प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम के प्रारंभ में मण्डल कार्मिक अधिकारी, आर. सी. बैरवा ने सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों का स्वागत किया एवं उनकी रेल सेवाओं हेतु आभार व्यक्त किया I इसके उपरांत उन्होंने प्रत्येक सेवानिवृत कर्मचारी को समापक भुगतान प्रपत्र एवं गोल्ड कोटेड चांदी का पदक प्रदान कर सम्मानित किया I कार्यक्रम में सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की गई।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva