Home >> State >> Uttar Pradesh

11 February 2025   Admin Desk



लखनऊ जिलाधिकारी ने सरोजनीनगर तहसील का किया औचक निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश 

जिलाधिकारी ने संग्रह अनुभाग का निरीक्षण करने के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित AWBN से बड़े बाकीदारों की सूची मांगी

संवाददाता सन्तोष उपाध्याय 

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में दिन सोमवार को लखनऊ जिलाधिकारी विशाख ने बिजनौर स्थित सरोजनीनगर तहसील का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सभी अनुभागों में जा कर उनमें कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों से संवाद करते हुए उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान दिशा निर्देश दिए गए । जिलाधिकारी ने निरीक्षण की शुरुआत तहसील परिसर के भ्रमण से की।

भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने बाहरी परिसर में बने कैंटीन, खतौनी रूम और हवालात का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ज्ञात हुआ कि तहसील की कैंटीन और फोटो कापी शाप अभी रिक्त है जिसके सम्बन्ध में निर्देश दिए गए की दुकानों को पी ओ डूडा से समन्वय करते हुए स्वयं सहायता समूह को नीलामी के द्वारा आवंटित करना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा तहसील परिसर में स्थित पार्किंग एरिया का भी निरीक्षण किया गया। जिसके लिए निर्देश दिए गए की पार्किंग एरिया में गार्ड लगाकर व्यवस्थित ढंग से गाड़ियों को पार्क कराया जाए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा तहसील में आए हुए आमजनमानस से भी संवाद किया गया। परिसर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि परिसर में हाई मास्क लाइट लगवाने हेतु प्रस्ताव बना कर भेजा जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय और समस्त नायब तहसीलदार के न्यायालयों का भी निरीक्षण किया गया। उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर  डॉ सचिन वर्मा द्वारा बताया गया कि तहसील में कुल 4 नायब तहसीलदार न्यायालय है। उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा सभागार, अभिलेखागार और राजस्व लिपिक रूम का भी निरीक्षण किया गया। अभिलेखागार में कॉम्पैक्टर में अभिलेख व्यवस्थित ढंग से रखे पाए गए।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि धारा 34 की पत्रावलियां जो दाखिल दफ्तर की जानी है उनको परगनवार बांध कर अभिलेखागार में व्यवस्थित ढंग से रखना सुनिश्चित किया जाए एवं तहसील स्तर से टीम भेजकर उसे कलेक्ट्रेट स्थित अभिलेखागार में जमा कराया जाए। साथ ही खतौनी काउंटर के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि अधिक भीड़ होने पर खतौनी के मल्टीपल काउंटर खोलना सुनिश्चित किया जाए। संग्रह अनुभाग का निरीक्षण करने के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित AWBN से बड़े बाकीदारों की सूची मांगी गई। AWBN द्वारा अपडेटेड सूची न उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार सरोजनीनगर और AWBN का स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए गए। 

उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा राजस्व निरीक्षक कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। उप जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि तहसील में कुल 5 राजस्व निरीक्षक है। जिसके सम्बन्ध में निर्देश दिया गया कि रोस्टरवार प्रतिदिन एक राजस्व निरीक्षक को तहसील में बैठकर कार्य करने के लिए ड्यूटी लगाई जाए।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva