हांगकांग में स्कवॉश में भारतीय लड़कों और लड़कियों की टीमें एशियन जूनियर टीम चैंपियनशिप से बाहर हो गई हैं। सेमीफाइनल में भारतीय लड़कियां मेजबान हांगकांग ने 2-1 से हार गईं।
अनाहत सिंह ने भारत को एकमात्र जीत दिलाई, जबकि अनिका दुबे और आकांक्षा गुप्ता को हार का सामना करना पड़ा। लड़कों के सेमीफाइल में मलेशिया ने भारत को 2-1 से हराया।
यूशा नफीस ने भारत के लिए पहला मैच जीता, लेकिन अरिहन्त कलामंगलम और एस पलानीवेल रवि कुमार भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचाने में नाकाम रहे।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva