बांग्लादेश में, हजारों लोग राजधानी ढाका के माणिक मिया एवेन्यू में नए राजनीतिक दल के शुभारंभ में शामिल हुए। यह छात्र कार्यकर्ताओं द्वारा जुलाई में शुरू किये विरोध प्रदर्शनों में प्रमुख थे, जिनकी वजह से तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से बाहर किया गया था।
नए राजनीतिक दल जातीय नागरिक पार्टी-जेएनसी नेशनल सिटीजन पार्टी का उद्घाटन समारोह शाम 4 बजकर बीस मिनट पर औपचारिक रूप से शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में शहर और देश के विभिन्न जिलों से हजारों लोग पहले ही शामिल हो चुके थे, जैसा कि यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश (यूएनबी) ने रिपोर्ट किया।
यह नया राजनीतिक जातीय नागरिक पार्टी-जेएनसी और “एंटी-डिस्क्रिमिनेशन स्टूडेंट मूवमेंट (ADSM)” के नेताओं द्वारा गठित किया गया है। नए राजनीतिक दल के शीर्ष दस पदों के नाम तय कर लिए गए हैं। पूर्व अंतरिम सरकार के सलाहकार नाहिद इस्लाम को पार्टी कन्वीनर नियुक्त किया गया। एनसीपी नेताओं ने एक संविधान सभा चुनाव की मांग की ताकि एक नया संविधान तैयार किया जा सके। कई राजनीतिक पार्टी के नेताओं, जिनमें बीएनपी और जमात-ए-इस्लामी भी उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva