नई दिल्ली (INDIA): श्री अमरनाथ जी की वार्षिक यात्रा औपचारिक रूप से दोनों मार्गों दक्षिण कश्मीर के पहलगाम और मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले के बालतल मार्ग से आज शुरू होगी। बालतल मार्ग से 2,300 से अधिक और पहलगाम मार्ग से 3000 से अधिक श्रद्धालुओं को लेकर लगभग 299 वाहन श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग से कश्मीर घाटी में सुरक्षित पहुंच गए। श्रद्धालु “बम बम भोले” और “बर्फानी बाबा की जय” के नारे रहे हैं। स्थानीय लोगों, नागरिक समाज के सदस्यों और जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया।
इस वर्ष देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के कश्मीर में पवित्र गुफा के दर्शन करने की उम्मीद है। पहलगाम आतंकी हमले को देखते हुए श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा तक सुरक्षित और निर्बाध पहुंचने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
इससे पहले, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कल सुबह जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से श्री अमरनाथ जी की पवित्र गुफा जाने के लिए श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva