नई दिल्ली (INDIA): ट्रक चालकों की सुरक्षा और उनकी सुविधा को बढ़ाने के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने देश भर में ट्रक चालकों की लंबी दूरी की यात्रा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से विश्राम स्थल के रूप में 'अपना घर' नामक एक महत्वाकांक्षी पहल शुरू की है। 01 जुलाई 2025 तक, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने देश भर में राजमार्गों के किनारे खुदरा दुकानों (आरओ) पर 4611 बिस्तरों और अन्य सुविधाओं वाले 368 'अपना घर' स्थापित किए हैं।
'अपना घर' की इस पहल को ट्रक चालकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, जो ट्रक चालकों द्वारा बुकिंग में बढ़ती प्रवृत्ति, 'अपना घर' ऐप पर डाउनलोड/पंजीकरण और वास्तविक उपयोगकर्ताओं से प्राप्त समग्र सकारात्मक प्रतिक्रिया से स्पष्ट है।
यह जानकारी पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।
Source: PIB
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva