}); कार्यकर्ता अपने वार्ड-बूथ में आयोजित करें 'मन की बात': बृजमोहन

Home >>

Bharatiya digital news
27 February 2022   bharatiya digital news Admin Desk



कार्यकर्ता अपने वार्ड-बूथ में आयोजित करें 'मन की बात': बृजमोहन

रायपुर: भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज मन की बात कार्यक्रम के उपरांत सभा को संंबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात में प्रेरणादायक बातें होती है। इस कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ता अपने वार्डों व बूथों में आयोजित करें। बृजमोहन अग्रवाल भाजपा सिविल लाइन मंडल द्वारा आयोजित कटोरा तालाब चौक में मन की बात कार्य़क्रम के पश्चात सभा को आज संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को मन की बात के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों में घट रही अच्छी बातों को साझा करते हैं। इन बातों में अच्छे खिलाड़ी, स्वसहायता समूह, रिक्शा चालकों से लेकर बड़े लोगों के अच्छे कार्यों को बताया जाता है जो हर अमीर, गरीब, महिला, बच्चों सभी के लिए प्रेरणादायक होते हैं। हमारा 130 करोड़ लोगों का बड़ा देश है देश के अन्य भागों में घट रही अच्छी बातें लोगों को प्रेरणा देती हैं कि अगर देश के उस हिस्से में लोग अच्छा काम कर अपना जीवन संवार सकते हैं तो आप क्यों नहीं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि मन की बात कार्यक्रम को सभी अपने-अपने वार्डों और पोलिंग बूथ में आयोजित करें ताकि लोग प्रेरणा ग्रहण कर सकें। कार्यक्रम में भारत माता और पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा कार्यक्रम के पश्चात 10 युवाओं ने भाजपा प्रवेश किया, जिन्हें विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने पार्टी का गमछा पहना कर स्वागत किया। मन की बात कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा सांसद सुनील सोनी, ललित जैसिंघ, कैलाश राजपूत, बाबी खनूजा, बिन्दू माहेश्वरी, आरती शुक्ला, मनीष पंजवानी, मनीष साहू, अब्बी नटराजन, अमरदास खट्टर, निशा ठाकुर, मनोज राजपूत, शिव श्रीवस, तामेश्वर साहू, गणेश यादव, गौरव कुमार, कौस्तुभ पेंडसे, कमल रंधावा, आशा अरोरा, मेरी फ्रांसिस, राहुल भाई, शैलेन्द्र सोमवंशी, मिलिंद चिलमवार, पूर्व पार्षद कचरू साहू व गोपाल चंद्राकर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।



Advertisement
bharatiya digital news
Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva