Home >>

10 March 2022   Admin Desk



पर्यावरण जागरूकता में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण: सुश्री उषा ठाकुर

भोपाल: संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर (Ms. Usha Thakur) ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण (Environment Protection) में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। नेहरू युवा केंद्र के युवा, पर्यावरण सुधार की दिशा में सतत कार्य कर रहे हैं, जो सराहनीय है। सुश्री ठाकुर मध्यप्रदेश जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान वाल्मी में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट एवं अवेयरनेस ड्राइव (Plastic Waste Management and Awareness Drive) पर एक दिवसीय सेमिनार समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि हम अपनी वैदिक सनातन परंपरा को अपनाते हुए प्रकृति के जुड़ें। उन्होंने नेहरू युवा केंद्र और डाबर इंडिया लिमिटेड (Nehru Yuva Kendra and Dabur India Limited) को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस तरह के अभियान से समाज में जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा और अपशिष्ट प्रबंधन की दिशा में भी सराहनीय कार्य होंगे। प्लास्टिक (Plastic) की रोकथाम के लिए समाज का जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है। स्वच्छता में ही ईश्वर का वास है। जहाँ स्वच्छता होती है, वहाँ लक्ष्मी भी निवास करती है। मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद देश में स्वच्छता के प्रति एक अद्भुत सकारात्मक वातावरण बना है। यही कारण है कि आज देश में चारों और स्वच्छता के प्रयास दिखाई देते है। सुश्री ठाकुर ने आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) का उल्लेख करते हुए युवाओं से आह्वान किया कि सभी नौजवान अपने घरों में क्रांतिकारियों के चित्र लगाएँ एवं उनके विचारों को आत्मसात करें। यही वीर सपूतों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मंत्री सुश्री ठाकुर ने नेहरू युवा केंद्र के युवाओं को स्वच्छता और सामाजिक जागरूकता (Cleanliness and Social Awareness) की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए पुरस्कार और प्रमाण-पत्र वितरित किए। नेहरू युवा केंद्र भोपाल (Nehru Yuva Kendra Bhopal) के सहयोग से डाबर इंडिया लिमिटेड द्वारा वाल्मी में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट एवं अवेयरनेस ड्राइव का आयोजन किया गया। पूर्व महापौर आलोक शर्मा और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मनीष शंकर शर्मा ने किया। सेमीनार का शुभारंभ मनीष शंकर शर्मा ने कहा कि युवाओं के प्रयासों से ही देश में सकारात्मक बदलाव संभव है। आज प्लास्टिक प्रबंधन सभी के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। ऐसे में आवश्यक है कि जागरूकता के साथ उसके प्रबंधन पर भी ध्यान दिया जाए।



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva