नई दिल्ली: केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि सरकार की मंशा दो वर्ष के भीतर पूरे देश में 5जी सेवा उपलब्ध कराने की है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द देश में 5जी सेवा शुरू की जाएंगी और इसके लिए तीन लाख करोड़ रूपये का निवेश किया जाएगा। आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के चार वर्ष और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के एक वर्ष के कार्यान्वयन के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय आयोग्य मंथन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने यह बात कही।
श्री वैष्णव ने कहा कि एक मजबूत डेटा संरक्षण ढांचा तैयार करने के लिए सरकार ने हाल ही में, भारतीय दूरसंचार विधेयक, 2022 पर हितधारकों की राय मांगी है और सरकार डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक तथा डिजिटल इंडिया विधेयक पर भी काम कर रही है।
संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए स्वास्थ्य और डिजिटल संपर्क को साथ-साथ लेकर चलना होगा। उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्ष में संपर्क में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। Source: Agency
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva