प्रतापगढ़: डॉ क्षितिज कुमार श्रीवास्तव को बेहतर कार्यों के लिए लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा इंटरनेशनल पिन, मोमेंटो और प्रसस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया और प्रतापगढ़, सुल्तानपुर जिले का रीजन चेयरपर्सन बनाया गया। डॉ क्षितिज श्रीवास्तव लायंस क्लब, भारत विकास परिषद,दिव्य सेवा मिशन, कायस्थ महासभा आदि कई सामाजिक संस्थानों से जुड़कर लगातार जरूरतमंद और असहायो की सेवा और सामाजिक कार्य कर सम्मानित भी हो चले है ।
रक्तदान जैसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर इन्होंने अलग मिसाल बनाई है । अब तक 32 बार रक्तदान करके उन्होंने कई लोगों का जीवनदान दिया है। डॉ क्षितिज श्रीवास्तव जनपद के नामी व्यवसायी स्व.राकेश कुमार श्रीवास्तव के बेटे है । ये पेशे से एक न्यूरो फ़िज़ियोथेरेपिस्ट है और भानु हॉस्पिटल राजापाल चौराहे के पास अपनी प्रैक्टिस करते है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva