लखनऊ: रेलवे की जटिल एवं निरंतर गतिमान रहने वाली कार्यप्रणाली की एकरसता से अल्पविराम देते हुए तथा रेल कर्मियों एवं उनके बच्चो में छिपी सांस्कृतिक प्रतिभा को उजागर करने हेतु मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा की प्रेरणा पर मंडलीय सांस्कृतिक संगठन द्वारा 23 सितम्बर 2022 को आर.डी.एस.ओं. लखनऊ के न्यू-आडोटोरियम में ‘कला-दर्पण’ संगीत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में रेलकर्मियों एवं उनके बच्चो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता को गायन, वादन, नृत्य एवं अभिनय चार श्रेणियों में विभक्त किया गया था तथा भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आयुवर्ग में बांटते हुए इस प्रतियोगिता को संपन्न किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ अपर मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी श्रीवास्तव द्वारा प्रातःकाल किया गया। दिनभर चली इस प्रतियोगिता में पूरे मंडल से आये 100 से अधिक प्रतियोगियों ने अपनी सुन्दर प्रस्तुतियों से दर्शको का मन मोह लिया।
सायं काल इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह के सुअवसर पर मुख्य अतिथि, मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा का विशिष्ट अतिथि, श्रीमती नीतू सपरा, अध्यक्षा, उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन के साथ आगमन हुआ तत्पश्चात संगठन की उपाध्यक्षा एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती बबल यादव द्वारा स्वागत संबोधन किया गया, तदोपरान्त मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्पण करके दीप प्रज्ज्वलन किया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में प्रतियोगिता के पुरस्कार विजेताओ की आकर्षक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा पहले निर्णायक मंडल के सदस्यों क्रमशः एवं डॉ. मीरा दीक्षित एवं डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव (नृत्य), डॉ. सीमा भारद्वाज एवं सुश्री रश्मि चौधरी(गायन) तथा शैलेश श्रीवास्तव एवं के. एस. उपाध्याय (नाट्य) का सम्मान किया गया, तदोपरांत चारों विधाओं के पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस प्रतियोगिता की गायन विधा के जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार अथर्व मिश्रा को, द्वितीय पुरस्कार अविका एवं तृतीय पुरस्कार तान्वी रावत को प्रदान किया गया जबकि सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार मो. अनस प्रथम, द्वितीय पुरस्कार अनुराग कुमार श्रीवास्तव एवं तृतीय पुरस्कार आर. सी. जोशी को प्रदान किया गया। नृत्य के जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार वैभवी शर्मा, द्वितीय पुरस्कार मनी शुक्ला एवं तृतीय पुरस्कार कर्तव्य उपाध्याय को प्रदान किया गया जबकि सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार अर्पिता सिंह, द्वितीय पुरस्कार नैना प्रजापति एवं तृतीय पुरस्कार अमन कुमार को प्रदान किया गया।
इसी प्रकार वादन में क्रमशः प्रथम पुरस्कार राघवेन्द्र सिंह, द्वितीय पुरस्कार मनोज कुमार एवं तृतीय पुरस्कार सचिन कुमार को प्रदान किया गया, जबकि अभिनय में प्रथम पुरस्कार मधुवेंद्र सिंह, द्वितीय पुरस्कार श्रेया मिश्रा एवं तृतीय पुरस्कार सुधा वर्मा को प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता का संयोजन मंडलीय सांस्कृतिक सचिव, देवेश चतुर्वेदी द्वारा किया गया जिसमें मंडल के अन्य समस्त कलाकारों ने उपस्थित रहकर इस प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न कराने में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में सहायक कार्मिक अधिकारी सुश्री लवली ज्ञान द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु आयोजक दल की प्रशंसा करते हुए समस्त पुरस्कार विजेताओं को अपनी बधाई दी एवं प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले अन्य सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनको भविष्य में और अच्छे प्रदर्शन हेतु प्रेरित करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस प्रकार की प्रतियोगिताओ को निरंतरता से आयोजित करने की बात कहीं ताकि रेल कर्मियों एवं उनके बच्चो के अन्दर छिपी प्रतिभा को बाहर लाकर निखारा जा सके तथा रेल के नियमित कार्य से अलग अपने कर्मियों को संगीत के माध्यम से आनंद और मनोरंजन के कुछ क्षण उपलब्ध कराए जा सके। इस पुरस्कार वितरण समारोह में रेलवे के अनेक अधिकारीगण, प्रतिभागी, स्काउट एवं गाइड संस्था के सदस्य एवं बड़ी संख्या में अन्य रेलकर्मी उपस्थित रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva