रायपुर: रायपुर गांडा समुदाय की केन्द्रीय संस्था गांडा महासभा ने पंडरी स्थित केन्द्रीय कार्यालय में नवनियुक्त अध्यक्ष ने पदभार ग्रहण किया।
अध्यक्ष नारायण बाग ने पदभार ग्रहण करते हुए बताया कि केंद्रीय संगठन का मुल उद्देश्य समाज को एक आदर्श समाज के रूप मे स्थापना करना है,जिसका लक्ष्य 2030 तक रखा गया है, इसके लिए "एक आदर्श समाज की स्थापना मिशन 2030" चलाया जा रहा है, इस लक्ष्य को समय सीमा के अंदर हासिल करने के लिए हम सब मिलकर एक साथ काम करेंगे l
इस अवसर पर गांडा महासभा संयोजक रघुचंद निहाल, अध्यक्ष नारायण बाग, महामंत्री कमने सोना, शहर अध्यक्ष बंटी निहाल, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र बघेल, डॉ गोपाल महानंद, संतोष निहाल, सुशिल दीप, आनंद नायक, भूमि महानंद, दीप सिक्का, मंगल छत्री, डमरू बाग, आलेख बाग, सहदेव सोनी, जयलाल नायक, कुंजी छुरा, गणेश बिसलेरिया, आकाश पनका, अरुण तांडी, रूपा हरपाल, रवि सोना, डमरूधर दीप उपस्थित रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva