October 03, 2022   Admin Desk   



पोस्ट मेट्रिक और नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की डेट बढ़ी... यहां देखें डिटेल...

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कालेज, नर्सिंग कालेज, आई.टी.आई, पालिटेक्निक आदि के अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग विद्यार्थियों जो पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखने वाले छात्रांे से वर्ष 2022-23 के छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन 25 अक्टूबर 2022 तक आमंत्रित किया गया है। ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही https://postmatric-scholarship.cg.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाईन की जा रही है। विद्यार्थी द्वारा नवीन एवं नवीनीकरण ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तथा सेनशन आर्डर लॉक करने की अंतिम तिथि 10 नवम्बर 2022 तक है। अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति अल्पसंख्यक समुदाय मुस्लिम, ईसाई, सिक्ख, बौद्ध, जैन एवं पारसी के प्रतिभावान विद्यार्थियों से वर्ष 2022-23 के लिये प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स एवं बेगम हजरत महल राष्ट्रीय  छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली की वेबसाईट www.scholarship.gov.in में आमंत्रित किया गया है। प्री-मैट्रिक एवं बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर एवं पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मिन्स अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 तक है।



Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE