Home >> State >> Chhattisgarh

06 May 2025   Admin Desk



जैन चुस्की चाय के लकी ड्रा में कई उपभोक्ताओं ने जीते लाखों के उपहार

रायपुर, CG (INDIA): छत्तीसगढ़ एवं मध्य भारत में सर्वाधिक बिकने वाला चाय उत्पाद जैन चुस्की चाय के द्वारा विगत 8 महीने पूर्व अपने उपभोक्ताओं के लिए बेहद आकर्षक लकी ड्रा ऑफर निकाला गया था। जिसके अंतर्गत प्रत्येक ₹300 तक के जैन चुस्की चाय की कोई भी उत्पाद की खरीदी करने पर एक कूपन मुफ्त प्रदान किया जा रहा था। यह योजना रिटेलर्स होलसेलर एवं प्रत्येक उपभोक्ताओं के लिए प्रारंभ किया गया था। जिसके अंतर्गत प्रथम पुरस्कार शानदार ऑल्टो कार, दूसरा पुरस्कार दो एक्टिवा स्कूटी (दो विजेताओं को) तीसरा पुरस्कार वाशिंग मशीन (10 विजेताओं को) चौथा पुरस्कार 100 ग्राम चांदी के सिक्के (50 विजेताओं को) पांचवा पुरस्कार 50 ग्राम चांदी के सिक्के (100 विजेताओं को )प्रदान किया जाना था। 

उक्त योजना को लेकर ग्राहकों एवं व्यापारियों के मध्य खासा उत्साह देखा जा रहा था। विगत दिनों रायपुर स्थित सालासर बालाजी मंदिर में लकी ड्रा के माध्यम से विजेताओं का चयन किया गया। जहां पर जैन ट्रेडर्स की पूरी टीम, डीलर- डिस्ट्रीब्यूटर के अलावा मीडिया बंधु एवं कस्टमर भी उपस्थित थे। इन सभी के सामने एक रंगारंग कार्यक्रम के मध्य में पूरे पारदर्शिता से लकी ड्रा निकालकर विजेताओं का कूपन निकालकर इस योजना का समापन किया गया। 

जिसमें प्रथम पुरस्कार ऑल्टो कार के भाग्यशाली विजेता रायपुर स्थित आर एस ट्रेडर्स गुढ़ियारी के नाम रहा जैन ट्रेडर्स के संचालक यशवंत जैन ने उनको कार जीतने पर बधाई दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस प्रकार की योजना हम भविष्य में भी लेकर आते रहेंगे। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस लाभकारी योजना में हिस्सेदारी दर्ज करा कर योजना का लाभ ले सके। आपको बताते चले कि जैन ट्रेडर्स के चाय के उत्पाद अपने विशेष स्वाद सुगंध और क्वालिटी के चलते छत्तीसगढ़ के साथ पड़ोसी राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, उड़ीसा आदि में भी काफी लोकप्रिय है।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के सह व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष क्रमशः राजकुमार अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, जय प्रकाश अग्रवाल और बिलासपुर चुस्की चाय डीलर राकेश केशरवानी, दुर्ग से पवन ग्रोवर उपस्थित रहे। 



Photo Gallery
Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva