रायपुर: गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में आयोजित किया जा रहा है जिसमें 16 राज्य के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है। जिसमें छत्तीसगढ राज्य के मल्लखंब खेल में बालक वर्ग के खिलाड़ियों ने 123.7 प्वाइंट के साथ टीम चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल पर अव्वल रहने के बाद 08-अक्टूबर को बालिका खिलाड़ियों ने भी 80.1 अंकों के साथ कांस्य पदक पर कब्जा किया।
छत्तीसगढ़ मल्लखंब महिला खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है
बालिका वर्ग: मोनिका पोटाई, सरिता पोयाम, संतय पोटाई, दुर्गेश्वरी कुमेटी, जयंती कचलाम, डिम्पी सिंह
कोच मनोज प्रसाद एवं श्रीमती पूनम प्रसाद, तकनीकी अधिकारी के रूप में डा. राज कुमार शर्मा, प्रेमचंद शुक्ला, सौरभ पाल अहमदाबाद मल्लखंब मैदान में खिलाड़ियों का मनोबल एवं उत्साहवर्धन कर रहे हैं तथा बधाई, शुभकामनाएं दीं।
उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ मल्लखंब संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद शुक्ला ने अहमदाबाद से दी है।
Title in English: In the 36th National Games 2022, Chhattisgarh women's Mallakhamb players won the bronze medal...Hindi News.