11 October 2022   Admin Desk



राष्ट्रीय पिकलबॉल चैम्पियनशिप इंदौर में छग पिकलबॉल टीम की हेमिका जिंदल को दोहरी सफलता

रायपुर: इंडियन पिकलबाल अस्सो के तत्वावधान में मप्र पिकलबाल अस्सो द्वारा आयोजित 7 से 9 अक्टूबर तक इंदौर में आयोजित दूसरी राष्ट्रीय पिकलबाल चैम्पियनशिप में सोमवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश के खिलाड़ियो को शानदार सफलता मिली। छत्तीसगढ़ की खिलाड़ी हेमिका जिंदल ने अंडर16 सिंगल्स में के फाइनल में सिक्किम की प्रितिका को 11-9, 8-11, 11-7 से हराकर राष्ट्रीय विजेता बनी एवम स्वर्ण पदक प्राप्त किया। डबल्स में हेमिका ने अपनी पार्टनर मिली चुग के साथ मिलकर फायनल में 11-2, 12-8 से विजय हासिल कर छत्तीसगढ़ प्रदेश को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की एन नथेनियल ने भी अंडर19 सिंगल्स में रजत पदक प्राप्त कीयाअंडर14 बॉयज में छत्तीसगढ़ के आकाश सेमीफाइनल एवम अंडर16 बॉयज में विकास क्वार्टर फायनल तक पहुचे। छत्तीसगढ़ के पुरुष खिलाड़ी लुकेश, अजय नायक सिंगल्स एवम डबल्स में क्वार्टर फायनल तक पहुँचे। वही 35+ महिलाओ के वर्ग में शिल्पी मटरेजा सेमीफाइनल तक पहुची 40+ पुरुषों में राधेश्याम तांडी भी क्वार्टर फायनल तक पहुचे, पहला पदक रजत पदक के रूप में प्राप्त हुआ छत्तीसगढ़ पिकलबाल संघ के अध्यक्ष कमलजीत सिंह होरा एवम महासचिव रूपेंद्र सिंह चौहान ने खिलाड़ियो को अच्छे प्रदर्शन हेतु बधाई दी। Title in English: Double success for Hemika Jindal of Chhattisgarh Pickleball team in National Pickleball Championship Indore.



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva