रायपुर: वर्ल्ड पैरा पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के पैरा खिलाड़ी श्रीमंत झा पुत्र सदाशिव झा भारत को प्रतिनिधित्व करेंगे। 15 अक्टूबर 23 अक्टूबर तक तुर्की में आयोजित होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में श्रीमंत झा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की है अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए श्रीमंत झा ने कड़ी मेहनत की है और उन्हें पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। श्रीमंत झा जिंदल स्टील एंड पावर में कार्यरत हैं श्रीमंत झा इस मुकाम को हासिल करने के लिए जिंदल स्टील एंड पावर के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। श्रीमंत झा वर्तमान में विश्व के नंबर तीन खिलाड़ी हैं और एशिया के नंबर वन खिलाड़ी हैं। श्रीमंत झा विगत 12 साल से देश को प्रतिनिधि कर रहे हैं। श्रीमंत झा ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के लिए 40 अंतरराष्ट्रीय मेडल जीते हैं। Title in English: Shrimant Jha to represent India at the World Para-Armwrestling championship in Turkey.
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva