October 13, 2022   Admin Desk



ERP के लिए IIM रायपुर और IIT खड़गपुर के बीच समझौता

रायपुर: बीते मंगलवार को भारतीय प्रबंध संस्थान(IIM), रायपुर और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), खड़गपुर के बीच ERP सिस्टम को लेकर समझौता हुआ। जिसके तहत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर द्वारा अपना प्रभावशाली ईआरपी सॉफ्टवेयर, आईआईएम रायपुर के सर्वर में स्थापित किया जाएगा। समझौता ज्ञापन पर आईआईएम रायपुर के निदेशक, प्राध्यापक राम कुमार काकानी और IIT खड़गपुर के प्राध्यापक, वीरेंद्र कुमार तिवारी ने हस्ताक्षर किए। ईआरपी सिस्टम की स्थापना से आईआईएम रायपुर को शैक्षणिक, हिसाब-किताब, स्थापना और खरीद विभाग से संबंधित अपनी दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने में मदद मिलेगी। इससे संस्थान को महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय लेने में भी मदद मिलेगी। IIT खड़गपुर द्वारा न केवल ईआरपी सिस्टम को स्थापित और समर्थित किया जाएगा बल्कि इसे विशिष्ट रूप से आईआईएम रायपुर के लिए बनाया जाएगा। इसके अलावा, समझौता ज्ञापन द्वारा सभी स्तरों पर तकनीकी शिक्षा के लिए सहायता प्रदान करने के कारण, आईआईएम रायपुर का विकास तेज़ी से होगा। IIT खड़गपुर की उन्नत तकनीकी क्षमताओं की वजह से, आईआईएम रायपुर को राष्ट्रीय संस्थानों के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी। दोनों संस्थानों के अपने विकास और पारस्परिक लाभ के लिए मिलकर काम करने के कारण, समझौता ज्ञापन दोनों संस्थानों के बीच के संबंधो को मजबूत करेगा। इससे, दोनों संस्थानों के बीच लंबे समय तक संबंध बने रहेंगे जो बड़े पैमाने पर संस्थानों और समाज, दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगा।



Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE