अंबिकापुर: जनमानस को शारीरिक स्वास्थ्य समस्याओं के समान ही मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के लिए जागरूक करने के लिए विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान विविध कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में लावलीहुड ऑडिटोरियम अंबिकापुर में डीएमएचपी ( जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम) की टीम द्वारा 140 के करीब प्राथमिक एवं माध्यमिक शासकीय स्कूलों के अध्यापकों को बच्चों और किशोरों में 4 तरह की दिव्यांगता (मानसिक समस्याओं से संबंधित बीमारी) के बारे में प्रशिक्षित किया गया। कम्युनिटी नर्स मनोज कुमार द्वारा सभी को मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के उपचार के लिए स्थापित स्पर्श क्लिनिक एवं वहां उपलब्ध इलाज की सुविधा के बारे में बताया गया । साथ ही मानसिक समस्या होने पर हेल्प लाइन नंबर 18005990019 तथा 104 नंबर पर संपर्क करने की जानकारी भी प्रदान की गई।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva