श्रीनगर: मध्य कश्मीर व दक्षिण कश्मीर रेंज के प्रभारी पुलिस उप महानिरीक्षक सुजीत कुमार ने शनिवार को कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि शोपियां में कश्मीरी पंडित पर हमले के पीछे एक आतंकवादी शामिल था। डीआईजी कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शुरुआती जांच में यह तथ्य सामने आया है कि इस कृत्य में एक आतंकवादी शामिल था। उन्होंने कहा कि एक बार चीजें स्पष्ट हो जाएंगी, उसी के अनुसार अधिक विवरण साझा किया जाएगा । फिलहाल सभी पहलुओं पर काम किया जा रहा है। डीआईजी कुमार ने कहा कि यदि सुरक्षा गार्डों और क्षेत्र के प्रभारी अधिकारी की ओर से कोई सुरक्षा चूक पाई जाती है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हमले का दावा कश्मीर फ्रीडम फाइटर (केएफएफ) समूह ने किया है जो एक आतंकवादी संगठन का छद्म नाम है। इस बीच शोपियां के उपायुक्त सचिन कुमार वैश्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार की ओर से पंडित परिवार को हरसंभव मदद मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि मृतक के पार्थिव शरीर को जम्मू भेजा जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा और प्रशासन ने इसके लिए सभी प्रबंध कर दिए हैं।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva