Home >> State >> Uttar Pradesh

Bharatiya digital news
20 October 2022   bharatiya digital news Admin Desk



पीसीएस का रिजल्ट जारी, अतुल ने किया टॉप, योगी ने दी बधाई

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2021 का परिणाम बुधवार काे घोषित कर दिया गया।प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा के आयोग द्वारा घोषित परिणाम में प्रतापगढ़ के मान्धाता स्थित राजगढ़ गांव के निवासी अतुल कुमार सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया है। इस परीक्षा में दूसरा स्थान उन्नाव की सौम्या मिश्रा दूसरे और अमनदीप तीसरे स्थान पर रहे।  29 अलग-अलग प्रकार की 678 रिक्तयों के मुकाबले 627 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जारी बयान में कहा कि यूपीपीएससी पीसीएस 2021 की परीक्षा में चयनित सभी अभ्यर्थियों, उनके मार्गदर्शक माता-पिता व शिक्षकगण को हार्दिक बधाई! आप सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत मंगलकामनाएं। पूर्ण विश्वास है कि आप सभी पूर्ण समर्पण व सेवा भाव के साथ नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। मुख्यमंत्री की ओर से सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई ।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva