रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी में चल रहे छत्तीसगढ़ राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2022 बुधवार को संपन्न हो गई. प्रतियोगिता में सीनियर पुरुष एवं महिला एकल वर्ग तथा होप्स (UNDER-11) बालक एवं बालिका एकल वर्ग में खेला गया.
प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में नगर पालिक निगम रायपुर के एल्डरमेन एवं वेटरन राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी सी.एस. ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ वेटरन टेबल टेनिस समिति के चेयरमेन प्रदीप जनवदे ने किया।
सीनियर पुरुष एकल वर्ग:-
फायनल- विजेता - सागर घाटगे (रायपुर), उपविजेता - राजीव साहू (रायपुर) 4 - 3
(सेमी फाइनल- राजीव साहू (रायपुर) ने ए. संतोष (दुर्ग) को 4-3 से तथा सागर घाटगे (रायपुर) ने अरिंदम देबनाथ (रायपुर ) को 4-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।)
सीनियर महिला एकल वर्ग:-
फायनल- विजेता - सुरभि हर्ष साहू (रायपुर), उपविजेता - अनन्या दुबे (बिलासपुर) 4 - 2
(सेमी फाइनल- सुरभि हर्ष साहू (रायपुर) ने सुष्मिता सोम (बिलासपुर) को 4-1 से तथा अनन्या दुबे (बिलासपुर) ने आर. देवांशी (बिलासपुर) को 4-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया)
होप्स (UNDER-11) बालक वर्ग:-
फायनल- विजेता - दीक्षांत कुमार जांगड़े (बिलासपुर), उपविजेता- आरव जैन (दुर्ग ) 3 - 1
(सेमी फाइनल- दीक्षांत जांगड़े (बिलासपुर) ने कवीश काला (रायपुर) को 3-0 से तथा आरव जैन सीनियर (दुर्ग) ने आरव जैन (दुर्ग ) को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।)
होप्स (UNDER-11) बालिका वर्ग:-
फायनल- विजेता - समाया पांडे (रायपुर), उपविजेता - लावण्या पांडे (रायपुर) 3-1
(सेमी फाइनल- लावण्या पांडे (रायपुर) ने के. मेघना (बिलासपुर) को 3-1 से तथा समाया पांडे (रायपुर) ने वेदी कच्छवाहा (रायपुर) को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया)
आपको बता दें छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम के सहयोग से 18 से 21 अक्टूबर 2022 तक सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, रायपुर में आयोजित की जा रही थी. उपरोक्त जानकारी छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े ने जानकारी दी.