रायपुर: मंगलवार को पं. रविवि के तत्वावधान में शास. जे. योगानंदम छत्तीसगढ़ कॉलेज द्वारा अन्तरमहाविद्यालयिन बॉक्सिंग चयन प्रतियोगिता का आयोजन नेताजी सुभाष स्टेडियम की बॉक्सिंग एकेडमी में किया गया। जिसका औपचारिक उद्घाटन छग महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमिताभ बनर्जी ने किया। इस अवसर पर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स बेंगलुरू में रजत पदक जीतने वाली महिला बॉक्सर राजबाला राणा (विवेकानंद महा भानसोज) का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर विभिन्न महा के क्रीड़ा अधिकारी डॉ रविंद्र मिश्रा, डॉ रामानन्द यदु, डॉ प्रमोद मेने, डॉ कर्मिष्ट शम्भरकर, प्रिया मंडावी, असीम क़ादरी, मोहन प्रताप सिंह सहित चयन कर्ता वरिष्ठ बॉक्सिंग कोच नवीन दास एवं हिमांशु पाण्डेय उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी छग महा के क्रीड़ा अधिकारी एवं आयोजन सचिव रूपेंद्र सिंह चौहान ने दी। इस अवसर पर पं. रविवि की टीम का चयन किया गया। बालिका 1. निकिता ठाकुर (45_48) राधा बाई कॉलेज 2. छाया पटेल (48_50) संस्कृत कॉलेज 3. सत्ती बघेल (52_54) संस्कृत कॉलेज 4. रूपा ध्रुव (54_57) यूटीडीपंडित रवि शंकर 5. विभा ठाकुर (57.60) डिग्री गिर्ल्स कॉलेज 6. राजबाला राणा (60.63) विवेकानंद महा भानसोंज बालक 1.प्रवीण बंजारे (46.48) यूटीडी,पंडित रवि शंकर 2. कैलाश यदु (48.51) 3. सूरज झा (51.54) 4. राकेश (54.57) 5. विजय बंजारे (57.60) छत्तीसगढ़ कॉलेज 6. नोहर लाल साहू (60.63.5) छत्तीसगढ़ कॉलेज 7. आकाश साहू( 63.5 - 67) छत्तीसगढ़ कॉलेज 8. प्रेम पौडेल (67_71 ) 9. D विनय ( 71_75) 10. यश चौधरी (75_80) 11. सागर जेठवा (80_86) राम सखा उपायध्य कॉलेज रायपुर 12. शुभम यादव.(91+) विप्र कॉलेज
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva