Home >> National

21 October 2022   Admin Desk



Ayurveda भारत की महाशक्ति, इसे दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाएं: सर्बानंद सोणोवाल

नई दिल्ली: हर दिन, हर घर आयुर्वेद अभियान के तहत जवाहर लाल विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोणोवाल ने कहा कि आयुर्वेद भारत की महाशक्ति है और इसे दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए सबको मिलकर प्रसास करना होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन जेएनयू के स्‍कूल ऑफ संस्कृत एंड इंडिक स्‍टडीज की ओर से किया गया था।

आयुर्वेद को अब विश्‍व के हर कोने में पहचान मिली

जेएनयू के केंद्रीय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों के कारण आयुर्वेद को अब विश्‍व के हर कोने में पहचान मिली है। आयुर्वेद भारत की महाशक्ति है और इस महाशक्ति को देश और विदेश में पहुंचाने के लिए सबको मिलकर प्रयास करना होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आयुर्वेद की हर घर में चर्चा हो, हर व्‍यक्ति आयुर्वेद की बात करे, तो आयुर्वेद का हर दिन, हर घर का अभियान सफल होगा। आयुर्वेद भरत की 5000 साल पुरानी परंपरा है और यह भारत के लिए स्‍वर्णिम अवसर है कि वह आगे आए और विश्‍व में भारत की इस प्राचीन परंपरा को स्‍थापित करे।

जवाहरलाल विश्वविद्यालय के छात्रों से मुखातिब केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कठिन परिश्रम से ही जीवन में सफलता हासिल की जा सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसी सिद्धांत को अपनाकर जीवन में सफलता हासिल की है। छात्रों को याद रखना चाहिए कि जीवन में शिक्षा और दिक्षा गुरुओं का महत्‍व है और हमेशा इनका सम्‍मान करना चाहिए।

जेएनयू की कुलपति प्रोफसर शांतिश्री डी प‍ंडित ने कहा कि आयुर्वेद पूरी तरह से विज्ञान सम्‍मत और प्रामाणिक है और इसके वै‍ज्ञानिक पक्ष को उभारने के लिए जेएनयू महत्‍वपूर्ण शोध एवं अनुसंधान को महत्‍व दे रहा है। जेएनयू इस प्रयास को जारी रखेगा। स्‍कूल आफ संस्कृत एंड इंडिक स्‍टडीज की ओर से बताया गया कि स्‍कूल की ओर से आयुर्वेद बायोलॉजी को आगे बढ़ाते हुए अब स्‍नातकोत्‍तर पाठ़यक्रम भी शुरू किया जा रहा है। इसके साथ ही प्राकृतिक चिकित्‍सा पर भी सर्टिफि‍केट कोर्स शुरू किया जाएगा। Source: PIB Title in English: Ayurveda is the great power of India, take it to every corner of the world: Sarbananda Sonowal.



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva