Home >> State >> Uttar Pradesh

31 October 2022   Admin Desk



एकता दिवस, गोष्ठी में लगभग 800 तक युवक-युवतियों ने किया प्रतिभाग

लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय लखनऊ: राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर के अवसर पर कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान साक्षरता निकेतन लखनऊ के विभिन्न केंद्रों में एकता दौड़, गोष्ठी, एकता शपथ, आदि गतिविधियों को संचालित किया विकास खण्ड मोहन लाल गंज के गनेश खेड़ा एवम पांडेय कामप्लेक्स केंद्र के दो सौ युवक- युवतियों ने एकता दौड़ एवम गोष्ठी ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि अजय पाण्डेय, अध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल मोहनलालगंज, प्रबंधक, जननायक सुजीत पाण्डेय मैमोरियल ट्रस्ट ने युवाओं को एकता शपथ दिलाते हुए सरदार बल्लभ भाई पटेल के आदर्शों एवं उनके पदचिन्हों पर चलने का आवाहन किया। तथा एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधान प्रतिनिधि उमेश रावत ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

प्रशिक्षण केंद्र खुजौली में निदेशक सौरभ कुमार खरे एवम शिप्रा श्रीवास्तव के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को एकता शपथ दिलाई गई। नगर पंचायत गोसाईगंज में गोष्ठी एवं एकता शपथ समारोह में मुख्य अतिथि निखिल मिश्रा अध्यक्ष, नगर पंचायत गोसाईगंज ने उपस्थित युवक युवतियों को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन वृत्त आदर्शों एवं मूल्यों के संस्मरण बताते हुए एकता शपथ दिलाई। उन्होंने जन शिक्षण संस्थान के कार्यों की सराहना करते हुए प्रशिक्षणार्थियों की आत्मनिर्भरता हेतु हरसंभव सहायता हेतु आश्वासन दिया।

वहीं दूसरी ओर राजकीय संप्रेक्षण ग्रह किशोर में हरेन्द्र नाथ मिश्रा तथा श्रीमती मंजू दुबे सदस्य किशोर बोर्ड ने सौरभ पाठक अधीक्षक के साथ किशोर संवाशियों को एकता शपथ के साथ गोष्ठी में प्रतिभाग कर रहे किशोरों का उत्साहवर्धन किया। राजकीय महिला शरणालय में अधीक्षिका आरती सिंह एवं जे एस एस अनुदेशिका जज़्बी रजा ने विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए। इसके साथ - साथ जनपद के समस्त प्रशिक्षण केंद्रों में आयोजित गतिविधियों के माध्यम से एकता दिवस में लगभग 800 युवक-युवतियों ने प्रतिभाग किया। गतिविधि में संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी अवधेश कुमार, सहायक कार्यक्रम अधिकारी शुभम मिश्र, आई पी गुप्ता सहित समस्त अनुदेशक अनुदेशिकाओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाओं का निर्वहन किया। Title in English: Uttar Pradesh Lucknow: Ekta Diwas, up to 800 young men and women participated in the seminar.



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva